इंदिरा गांधी प्राथमिक विद्यालय धनेज पांडे में हुआ योग शिविर
रिपोर्ट- उपेंद्र कुमार पांडे
आजमगढ़; जिले के इंदिरा गांधी प्राथमिक विद्यालय धनेज दुबे बृहस्पतिवार सुबह योग शिविर आयोजन हुआ ।इसमें स्कूल के छात्र ,अभिभावक , शिक्षकगण और क्षेत्र के माननीय लोग योग शिविर किये। डॉ राम वृक्ष मौर्या के नेतृत्व योग शिविर का आयोजन किया गया था । डॉ राम वृक्ष ने बताया कि योग करने से शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक को मजबूत बनाता है। योग व प्राणायाम को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने व लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि योग एक जीवन जीने की पद्धति है, इससे मन को शांति मिलती है, शरीर स्फूर्तिवान होता है, ताकतवर होता है, नियमित योगाभ्यास से पचास प्रतिशत बीमारियां दूर होती हैं।
इस अवसर पर श्री भगवान दुबे, रुद्र प्रताप दुबे, लाल बहादुर सिंह, शैलेन्द्र दुबे ,आलोक दुबे, रिंकू दुबे, तारकेश्वर दुबे ,शिव गोविंद दूबे ,शिवम दुबे और शिक्षक गण उपस्थित रहें।