इग्नू गरीब से गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए अपने खोले हैं द्वार
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। उदय प्रताप कालेज परिसर स्थित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र पर रविवार को जनवरी सत्र -2023 के नव प्रवेशित विद्यार्थियों की परिचय सभा आयोजित हुई। क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू डॉ.यूएन त्रिपाठी ने कहा कि इग्नू की शिक्षा देश के हर कोने में विद्यमान है तथा गरीब से गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए अपने द्वार खोले हुए है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को इग्नू के टीचिंग लर्निंग प्रोग्राम में फेसबुक, यूट्यूब व विभिन्न टीवी चैनलों, ऑनलाइन पाठ्यक्रम तथा इनोवेशन क्लब आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ. त्रिपाठी ने विद्यार्थियों द्वारा अध्ययन एवं परीक्षा से सम्बन्धित सवालों के जवाब भी दिये। केन्द्र समन्वयक प्रो.नरेन्द्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अध्ययन केन्द्र से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस अवसर पर सहायक समन्वयक प्रो. आरएस रघुवंशी द्वारा अध्ययन केन्द्र पर संचालित होने वाली विभिन्न परामर्श कक्षाओं, सत्रीय कार्य एवं सत्रांत परीक्षा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने इग्नू के समस्त छात्र-छात्राओं को अन्तश्चेतना के सतत विकास का संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संचालन सहायक समन्वयक डॉ. अनिल कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक समन्वयक डॉ. मनीष कुमार गुप्त ने किया।