गौरैया विश्व दिवश मनिष बर्मा ने लोगों के बीच सोनबरसा बजार मे मनाया
गौरैया विश्व दिवश मनिष बर्मा ने लोगों के बीच सोनबरसा बजार मे मनाया
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/ सोनबरसा बजार गुरुवार को मनीष वर्मा ने पिछले 15 से शहरों में गौरैया को बचाने का मुहिम चलाए मनीष जी ने बताया कि गौरैया मनुष्य की सबसे करीब रहने वाली पंछी है और आज यह पंछी विलुप्त हो रही है इसे बचाने के लिए मनीष ने हजारों घोसला बना करके यूपी के कई शहरों में लगाने का काम किया है जिससे की गौरैया का संरक्षण हो सके मनीष ने लोगों से यह आग्रह किया कि गर्मी शुरू होने वाली है इस भीषण गर्मी में इन नन्हे पंछियों के लिए हमें अपने छतों पर मिट्टी के किसी पात्र में स्वच्छ जल एवं कुछ चावल के दाने जरूर रखें जिससे कि कोई भी पंछी प्यासा या भूखे न मरने पाए मनीष का मानना है कि इस संसार में जितने भी पशु-पक्षी हैं उन सब में परमात्मा का वास है इसलिए हम सब सब को चाहिए कि हम किसी भी पशु पंछी को चोट या नुकसान ना पहुंचाएं मनीष वर्मा ने आज गौरैया विश्व दिवस के अवसर पर लोगों को संकल्प दिलाया कि हम सब मिलकर इस इस गौरैया का संरक्षण करेंगे इस काम को लेकर के बसडीला के प्रधानाचार्य डॉक्टर दिनेश मणि त्रिपाठी एवं केडीआरटी के प्रबंधक समीर जोली जी ने मनीष को बधाई दिया इस संकल्प कार्यक्रम में मारकंडे वर्मा अंशु पांडे जी बंटी मोदनवाल घनश्याम कसौधन राजू आयुष पांडे अभिषेक राघवेंद्र राजकुमार इस कार्य को सराहनीय कार्य बताया