इच्छुक पात्र आवेदक/आवेदिका पैरालीगल वाइलेन्टियर पद हेतु करें अपना आवेदन 15 मई तक
मयंक पाण्डेय अमेठी
अमेठी। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव/सदस्य चयन समिति जि0वि0से0प्रा0 अभिषेक सिन्हा ने अवगत कराया है कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम-1987 एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (निःशुल्क और सक्षम विधिक सेवा) विनिमय-2010 व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (विधिक सहायता क्लीनिक) विनिमय-2011 के अन्तर्गत मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुल्तानपुर के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर में पैरालीगल वाइलेन्टियर के पद पर नियुक्ति किया जाना है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में नियुक्ति तिथि से 31 मार्च 2024 तक के लिए सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिका, वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, एम0एम0एस0डब्लू0 छात्र, आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, विधि छात्र जिसका पंजीयन न हुआ हो, महिला स्वयंसेवी जो शिक्षित हाईस्कूल पास नागरिक हो या लम्बे समय का सिद्धदोष बन्दी हो, विशेष वरीयता में विशेष प्रतिभावान खिलाड़ी, विशिष्ट कलाकार एवं विलक्षण व प्रतिभाशाली व्यक्ति जिसने किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय कौशल का प्रदर्शन किया हो, ऐसे व्यक्तियों जो जनपद की तहसील, ब्लाॅक, थाना एवं न्याय पंचायत/ग्राम पंचायत के निवासी को प्राथमिकता दी जायेगी, से आवेदन पत्र 01 मई 2023 की प्रातः 10 बजे से 15 मई 2023 की सायं 5 बजे तक आमंत्रित किया जाता है। इस सम्बन्ध में इच्छुक आवेदक/आवेदिका नाम, आवेदित पद, जन्मतिथि, पिता/पति का नाम, मोबाइल/दूरभाष नम्बर, अनुभव, स्थायी पता (ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, थाना, ब्लाॅक, तहसील व जनपद), वर्तमान पता एवं शैक्षिक योग्यता/अनुभव प्रमाण पत्र/चरित्र प्रमाण पत्र एवं सेवानिवृत्त सम्बन्धी अभिलेख की स्व-प्रमाणित प्रति तथा रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो आदि आवश्यक अभिलेखों संलग्न कर निर्धारित प्रारूप पर घोषणा का उल्लेख करने के साथ अपना आवेदन कर सकते है। इस सम्बन्ध में उन्होंने अपील किया है कि उक्त के सम्बन्ध में इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन पत्र अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/दीवानी न्यायालय, सुल्तानपुर के नाम 15 मई 2023 की सायं 5 बजे तक डाक द्वारा अथवा स्वयं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए0डी0आर0 सेन्टर पयागीपुर जनपद सुल्तानपुर में अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप जिला न्यायालय की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है।