आकाशीय बिजली के चपेट में आने से महिला की मौत एक घायल।
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। पिपराईच थाना क्षेत्र के कोनी गाव के सिवान में स्थित एक भट्ठे पर काम करने वाली दो महिलाये आकाशीय बिजली के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी।आनन फानन में उसे एम्स अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे का इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट,, विनोद कुमार सोनबरसा बजार गोरखपुर।
प्राप्त सूचना के अनुसार पिपराईच ब्लॉक के अन्तर्गत कोनी गाव के सिवान में स्थित सागर भठ्ठे पर पारस चौहान निवासी पगरा पडरौना कुशीनगर अपनी पत्नी भागमती देवी उम्र लगभग 50 वर्ष के साथ काम करते थे।वही दुखनी बाई उम्र 52 वर्ष पत्नी ग्रहन निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़ भी काम करती है।मंगलवार को दिन में भागमती देवी लगभग एक बजे के करीब अपने झोपड़ी में बैठी थी।अचानक तेज बारिश होने लगी और अकाशीय बिजली कड़कने की आवाज के साथ आकाशीय बिजली के गिरने से अकाशीय बिजली के चपेट में आने से महिला भागमती एवं दुखनी बाई गंभीर रूप से घायल हो गयी दोनों को तुरंत भठ्ठे पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस से गोरखपुर के एम्स अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने भागमनी देवी को मृत घोषित कर दिया।तथा दुखनी बाई को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।वही बागमती
देवी के पति पारस अस्पताल से मृतक महिला को बिना पीएम कराए एम्बुलेंस से लेकर सीधे कुशीनगर अपने गाव चले गए।आकाशीय बिजली से झोपड़ी के पास सागौन के पेड़ पर भी बिजली गिरी है जिससे पेड़ के भी झिलके निकल आया है।