इस वर्ष भी रुधौली के समाजसेवी डॉ एन बी सिंह ने शुरू किया कंबल वितरण कार्यक्रम
मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली
रुधौली: कड़ाके की ठंड गरीबों व जरूरतमंदों की मदद के लिए वरिष्ठ समाजसेवी डा. एन बी सिंह ने प्रति वर्ष की भाँति गुरुवार को नगर पंचायत में स्थित पुराना शिवमंदिर पर गान्धीनगर तथा बालेश्वरीनगर में गरीबों, असहायों,जरूरतमंदों एवं वृद्ध जनों में पांच सौ कंबल का वितरण किया गया और इस ठंढक में कंबल पाकर लोगों प्रसंन्नता दिखाई दीI समाजसेवी एन बी सिंह नें कहा कि जरूरतमंदों व असहायो मदद करना महान पुनीत कार्य है और ऐसे कार्य को समाज में आगे आकर करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर पर कमलेश पांडेय, विवेक पांडेय, दीपक चौधरी, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।