ई-टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्त जन सेवा केन्द्र के संचालक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
राकेश सिंह
बभनजोत गोंडा। पर्सनल यूजर आइडी से रेलवे ई टिकट की कालाबाजारी कर रेलवे को चूना लगाने वाले एक शख्स को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से 1मोबाइल 1लैपटाप 1प्रिंटर व 7200 रुपए जब्त किए गए हैं, आरोपित गत एक वर्ष से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा थ।जहां मुखबिर की सुचना पर मनका पुर आरपीएफ ने आरोपी को धर दबोचा।
सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों पहले आरपीएफ ने ई टिकट दलाली की जांच के दौरान दो आईडी Sunitaap1
Amitkku
नामक संदिग्ध यूजर आइडी को चिन्हित किया था। आरपीएफ ने उक्त आइडी की तह तक जाने के लिए जांच शुरू की। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर मनका पुर रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ में तैनात इंस्पेक्टर समराज ने अपनी टीम के साथ सोमवार को जन सेवा केन्द्र संचालक रामसुरत यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी ग्राम पड़री हाथी राय को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल एक लैपटॉप प्रिंटर 7200रुपये भी जब्त किए हैं,
इस बावत रेलवे सुरक्षा प्रभारी मनकापुर से दूरभाष पर जानकारी लेने पर बताया की आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा मजिस्ट्रेट के सामने पेस किया जारहा हैँ। उनके निर्णय के आधार पर कार्यवाही किया जाएगा।