बिहार के मजदूर की गोरखपुर कुसम्ही रेलवे स्टेशन के समीप मौत
रिपोर्ट - कमलेश कुमार
गोरखपुर। कुसम्ही रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट नंबर 152 स्पेशल पर एक मजदूर की बुधवार को गेट पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही तत्काल मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार बिहार प्रांत के बेतिया जिले के पश्चिम चंपारण के योगा पट्टी निवासी लोरिक यादव (55) पुत्र मेंही यादव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई ये चार लड़की एवं एक लड़के के पिता थे,और कुसम्ही रेलवे स्टेशन पर रैंक गिराने का काम करते थे।