आदित्य पब्लिक स्कूल में अंकपत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह' का हुआ आयोजन
रिपोर्ट - महेंद्र चौधरी
गोरखपुर। आदित्य पब्लिक स्कूल झँगहा, गोरखपुर में बृहस्पतिवार कों 'अंकपत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह' का आयोजन किया गया । जिसमें प्ले वे से लेकर कक्षा 11वीं तक के छात्र एवं छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक पत्रों का वितरण किया गया। समारोह में उपस्थित अभिभावकों ने अपने पाल्य -पाल्या की प्रगति रिपोर्ट देखी एवं अपने सुझाव भी दिए। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह तथा अभिभावकगण द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।
सरस्वती वंदना हेतु तत्पश्चात अशिती मौर्या द्वारा अद्भुत कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक, अभिभावक, प्रधानाचार्य तथा शिक्षकगण के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।
कक्षा प्ले वे से 11 वीं तक में प्रवीण, आरोही, जियाउल आसमीन, श्रेया, दिव्या, अनिकेत, अंशुमान, जीविका, शुभम, अंजलि, आदित्य, अनुराग, आयुष, श्रुति, अनिकेत, आरुष, सिद्धार्थ, संस्कृति, ने प्रथम स्थान तथा आयांश आयुष, अदिति, प्रिया, अंजली, अंशिका, रोहितश्व, पीयूष, सिद्धि, प्रतीक, अंशिका, खुशी, सत्यम, द्वितीय स्थान तथा अंबिका, अदिति, आकांक्षा,प्रगति, अनुभव, आर्य, अर्चिता, अमितेंद्र, अनिमेष, हर्ष, अमृता, अनुज राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ' बेस्ट प्रोजेक्ट वर्क' में आयुष, अवनी, अमृता,अनुराधा, काजल, साक्षी, शिंपी सूर्यांश, सृष्टि, अनुराग, सीता, अंकित, गजेंद्र, अभिनव, आयुष,अनंत, आकाश, अंकित, शुभम, खुशबू को तथा ' नीटनेस ' में आरव, अतीक, श्रद्धा, परी, रेहान, साक्षी, प्राची, लाडो, अंशिका, श्रेया, खुशबू, सलोनी, अमित, अदिति, समृद्धि, नितिन, अर्जुन रितिषा, अभिनव, तबरेज, अंकुर, विनीत, आयुष, शिवसागर, काजल कों एवं ' गुड कंडक्ट ' में रिशु,आदित्य, भूपेंद्र, आफरीन,अर्पित, आयुषी,स्नेहा, प्रशस्व, श्रद्धा, आदित्य, आलिया, परवेज, किशन, सुष्मिता, अंशिका, प्रिंस राज, अर्चना, पियूष, आर्यन, दिशा, निखिल, कार्तिक को पुरस्कृत किया गया। ' मोस्ट प्रोग्रेसिव चाइल्ड' में सृष्टि,सिया, आयुषी, शिप्रा, दिव्यांश, रुद्र प्रताप, विश्वजीत अदिति, सृष्टि, मुकेश, आयुषी, हर्ष, पूजा, प्रणव प्रेम,अनुराग, विनय, अंकित, साक्षी, तृषा, रितिका, शुभम, आर्य, सिद्धि, प्रगति, सूर्यप्रताप, खुशी, यसांगी को पुरस्कृत किया गया। '100% अटेंडेंस ' में अंश मौर्य,रिया गुप्ता, रितिका,श्रेयांश,पियूष, रुद्रांश तथा दिव्या को तथा 'सुंदर लिखावट पुरस्कार' मैं श्रुति, अनिकेत, आरुष, सिद्धार्थ, संस्कृति, आरुष को पुरस्कृत किया गया। समारोह के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताते कहा कि सफलता पाने का एक मात्र रास्ता है हर दिन अभ्यास करते रहना। सफ़लता का कोई शार्ट कट नहीं होता। जो बच्चे स्थान नहीं प्राप्त कर सके हैं वह निराश हताश न हों आज से ही कड़ी मेहनत करना शुरू कर दें अगली बार सफ़लता मिलकर ही रहेगी। बच्चों के विकास में शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका अहम होती है। दोनों अपनी जिम्मेदारी को समझें।
इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या सीमा चौरसिया विजय पांडे, सोनू प्रजापति, शिवसहाय शुक्ल, रंजना पांडे, अनिल शर्मा, ऋषि शुक्ल, गुलाम हुसैन, अखंड राय, बीना तिवारी, रीना भट्ट, रुचि,उम्मे हबीबा,सुषमा दुबे आदि मौजूद रहीं।