उच्च प्राथमिक विद्यालय राजधानी ब्रम्हपुर के छात्र अभिषेक चौधरी ने बढ़ाया विद्यालय का मान
ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय राजधानी ब्रम्हपुर के छात्र अभिषेक चौधरी ने सफलता अर्जित किया है। जारी लिस्ट में क्रम संख्या 105 पर रहे अभिषेक चौधरी ने 23 रैंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा सुधांशु तिवारी ने बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस छात्र ने अपने मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। अब कक्षा 12वी तक इस छात्र को 1000 रूपए प्रति माह के हिसाब से चार वर्ष में कुल 48000 रूपए छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होगा।
श्री तिवारी ने कहा कि विगत वर्षों में विद्यालय के शिक्षकों और खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जयसवाल के प्रयास से विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में मुकाम हासिल किया गया है। छात्रों के इस प्रयास हेतु विद्यालय परिवार खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करता है।