अपहरण के आरोप में युवक भेजा गया जेल, ‘अपहृत’ खुद लौटा घर!
बिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां अपहरण के आरोप में युवक जेल चला गया, लेकिन अब जिसे ‘अपहृत’ माना जा रहा था, वह खुद घर लौट आया। हकीकत जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल, यह युवक डर के कारण दिल्ली भाग गया था और पूरे एक साल तक उसने किसी से संपर्क नहीं किया।
क्या है पूरा मामला?
एक साल पहले युवक की मां ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने शक जताया था कि गांव के ही एक युवक ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया। पुलिस ने तफ्तीश की, और शक के घेरे में आए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। परिवार और गांव वालों को भी यही लगा कि युवक को साजिश के तहत अगवा कर लिया गया है।
डर से दिल्ली भाग गया था युवक
अब जब युवक अचानक अपने घर लौटा, तो उसने बताया कि उसे किसी ने किडनैप नहीं किया था, बल्कि वह खुद डर के कारण दिल्ली भाग गया था। वह वहां छोटे-मोटे काम कर अपना गुजारा कर रहा था। घरवालों से भी उसने किसी तरह का संपर्क नहीं किया, जिससे मामला अपहरण का लगने लगा।
अब क्या होगा?
युवक के घर लौटने के बाद पुलिस पूरे मामले की दोबारा जांच कर रही है। जिस युवक को अपहरण के आरोप में जेल भेजा गया था, अब उसकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इस घटना से पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।