उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने किया बलवा व दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास
मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली
• रुधौली प्रभारी निरीक्षक ने शास्त्रों व उनके विभिन्न भागों की जानकारी भी दी
रुधौली: बस्ती परीक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आर के भारद्वाज के आदेश के क्रम में व प्रीती खरवार के नेतृत्व मे रविवार को थाना रुधौली पर प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा के देखरेख में पुलिष्कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रकार के अस्त्र-शस्त्रों को खोल कर साफ कर कर आयलिंग की गई। प्रभारी निरीक्षक द्वारा शास्त्रों के विभिन्न भागो के बारे जानकारी देते हुए उन्हे खोलने तथा पुनः जोड़ने के बारे में बताया गया।
इसके पूर्व पुलिसकर्मियों द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। करीब एक घंटे से ज्यादा चले बलवा ड्रिल में 60 पुलिसकर्मियो की अश्रुगैस, लाठी पार्टी, फायर पार्टी, फर्स्ट एड पार्टी, फोटो एवं वीडियोग्राफी पार्टियां बनाई गईं थीं। थाने के एसआई राजेंद्र यादव द्वारा प्रत्येक पार्टियों को उनके जिम्मेदारी के बारे में अवगत कराया गया।
पूर्वाभ्यास के दौरान बलवाई बने लोगों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव का कमांड मिलते ही लाठी चार्ज के लिए तैयार हो गईं। प्रदर्शनकारी भीड़ ने प्रदर्शन करते हुए आगजनी की और पत्थर भी उछाले। पुलिस और भीड़ के बीच संघर्ष भी दर्शाया गया। राहत और बचाव के कार्य के तरीके भी बताए गये रिहर्सल के दौरान सभी पुलिस कर्मी दंगारोधी उपकरणों से लैस रहे। इस दौरान निरीक्षक अपराध मनोहर लाल, एस एस आई मिथलेश मिश्रा, एस आई रामप्रताप, वकील यादव, राम सिंह सहित दिग्विजय सिंह, दीनानाथ, शैलेंद्र दुबे, विनय व कांस्टेबल अंकित राय, अभिलाष सिंह, हरि ओम, शुभम तिवारी, राजू यादव, अमित सिंह, जितेंद्र यादव महिला कांस्टेबल रानी यादव, दीपिका वर्मा आदि मौजूद रहे।