गोरखपुर -: कुसम्ही जंगल में लगा भीषड़ आग, चालीस एकड़ में फैला आग
वन टांगिया के लोगों के अथक प्रयासों से आग पर पाया गया काबू
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
जंगल के हर तरफ से चार फिट गहरा गठ्ठा खुदवा दिया गया है जिस्से जंगल में हर जगह से आग पर काबू पाने के लिए संसाधन नहीं पहुंच पा रहा था।
गोरखपुर/तिनकोनिया रेंज के रजही बीट के वन टांगिया खाले टोला के समीप बृहस्पतिवार को दोपहर लगभग दो बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई आग इतनी भीषड़ थी कि महज एक घंटा में चालीस एकड़ जंगल में फैल गई जिससे स्थानीय वन कर्मचारियों और वन टंगिया के बस्ती के लोगों ने घंटों तक आग बुझाते रहे तब किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लगभग चालीस एकड़ के जंगल जल गया तब तक वन कर्मियों ने किसी तरह पानी का टैंक लेकर पहुंचे।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर उप प्रभागीय वन अधिकारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि जंगल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह जगह खाई खुदवाई जाती है जंगल में जाने के लिए रोड की वैकल्पिक व्यवस्था है जिससे गाड़ी अंदर जा सकती हैं इस समय गर्मी का सीजन है सुरक्षा के लिहाज से जंगल में फायर लाइन जला दी जाती है वही एयर फोर्स से कुसम्ही तक पूरे जंगल में सड़क के पटरी पर वन टांगिया के लोग ठेले पर आग जलाकर मक्का बेचते है मना करने पर मानते भी नहीं है जिससे एक भी चिंगारी निकलती है तो वही जंगल में आग लग जाती हैं उधर बुढ़िया माता मंदिर पर भी कुछ लोग आते है जिनको नियम नहीं पता होता है और बीड़ी सिगरेट पी कर जंगल में फेक देते है उससे भी आग लग जाती है चुकी अब गर्मी आ गया है आग पर काबू पाने के लिए सुरक्षा के सारे उपाय जंगल किया जाएगा।