उत्कृष्ट अध्यापक में चयन एवं प्रशस्ति पत्र मिलने की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर
कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
ब्रम्हपुर, गोरखपुर। विकास खण्ड ब्रम्हपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक देवेंद्र नाथ यादव का नाम उत्कृष्ट अध्यापक में चयन होने एवं प्रशस्ति पत्र मिलने से स्थानीय क्षेत्र में खुशी देखी गई। ग्राम सभा बौठा निवासी देवेंद्र नाथ यादव के परिवार का शिक्षा के क्षेत्र में काफी योगदान रहा है। इनके पिता सहित परिवार के कई लोगों ने अध्यापक के रूप में सेवा दिया है और दे रहे हैं।
दरअसल शिक्षक दिवस के तहत गोरखपुर जिले स्तर पर सभी विकास खण्डों से तीन उत्कृष्ट अध्यापक का चयन होना था । इसी क्रम में ब्रम्हपुर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय पकड़पुरा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक देवेंद्र नाथ यादव का चयन कर, गोरखपुर स्थित एनेक्सी भवन में प्रशस्ति पत्र दिया गया। क्षेत्र में यह खबर फैलने के बाद लोगों में खुशी देखी गई।