गोरखपुर -: खोराबार क्षेत्र में डूबने से वृद्ध की मौत
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के पोछियां ब्रह्मस्थान पासी टोला निवासी गुनैल पासवान ( 70) की मजनूं चौराहा के पास स्थित एक ताल के पास शौच करने गये और अचानक दो से तीन बार पानी में गिरने से मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी और एक निजी अस्पताल में दवा भी चल रहा था। यह छ: बेटा और एक बेटी के पिता थे, इनकी पत्नी की मृत्यु तीन वर्ष पूर्व हो चुकी थी और इनके सभी बेटे अलग-अलग रहते हैं।
खोराबार प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण पांडेय का कहना है कि शौच के लिए पानी के पास गया था और अचानक गिर जाने से उसकी मौत हो गई।