खोराबार में चला विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान
गोरखपुर । एक अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक जिले में चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के क्रम में विकास खंड खोराबार में इसका शुभारंभ किया गया। इस अभियान में गहन साफ सफाई हेतु सफाई कर्मचारियों की 15 टीमें लगाई गई हैं, जो कि रोस्टर के अनुसार विकास खंड खोराबार की समस्त 41 ग्राम पंचायतों में साफ सफाई,झाड़ी कटाई, एंटी लार्वा का छिड़काव तथा फॉगिंग के कार्य करेंगी।
इस अभियान के प्रथम दिन सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) खोराबार रवि कुमार द्वारा जंगल रामगढ़ उर्फ चंवरी,रायगंज तथा जंगल बेलवार में रोस्टर ड्यूटी का निरीक्षण किया गया तथा रायगंज में आम ग्रामीणों को भी साफ सफाई हेतु प्रेरित किया गया।