एकता पब्लिक स्कूल के टापर छात्रों को अतिथियों के हाथों मिली मेंडल, खुशी से झूमे छात्र
रिपोर्ट - कैलाश सिंह विकास
वाराणसी। बड़ी गैबी स्थित एकता पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डा राम बाबू ने गुरुवार को विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणाम घोषित होते विद्यालय के छात्र छात्राओं का चेहरा खिल उठा।
घोषित परिणाम के अनुसार अपने अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राएं निम्न रहे।
प्री नर्सरी - आनन्दी पाल युशरा,करन मौर्या। एलकेजी - लक्ष्य श्रीवास्तव, प्राप्ति यादव, सिध्दार्थ मौर्या। यूकेजी - हसरतें तहरीन, अंशु मौर्या, छोटे सोनकर, कक्षा एक - आयुष गुप्ता,दिवेश कुमार।
कक्षा दो- खुशनुमा, अंचल कुमारी,तसमिया।
कक्षा तीन - दरकशा अफरीन, सोनी कुमारी,समर सोनकर।
कक्षा चार - संस्कार सोनकर, अनोखी मौर्या, जिशान।
कक्षा पांच - हर्षिता श्रीवास्तव, वैष्णवी विश्वकर्मा, प्रिया यादव।
कक्षा छह - साक्षी सोनकर।
कक्षा सात - स्नेहा कुमारी, आकाश कुमार।
कक्षा आठ - विभा मौर्या।
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद शरद पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि आईएजे राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास ने टापर छात्र छात्राओं को मेडल, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि पार्षद शरद पाण्डेय ने बच्चों से कहा खूब पढो, खूब खेलो, माता पिता व राष्ट्र का नाम रोशन करो।
एकता पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती के देवी ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्रबंधक डा राम बाबू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
समारोह में सर्वश्री सूर्या सिंह, वंदना शाही, रविन्द्र कुमार, विनिता चौधरी, दृष्टि गुप्ता, उजाला सोनकर, विजय कुमार सहित अभिभावक गण उपस्थित रहे।