Go!
गालीबाज तहसीलदार सदर के खिलाफ कार्रवाई को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

गालीबाज तहसीलदार सदर के खिलाफ कार्रवाई को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

कृपा शंकर चौधरी 

चौरीचौरा में पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंप की कार्रवाई की मांग

चौरीचौरा, गोरखपुर। जिले के सदर तहसील में तैनात रहे तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह के द्वारा एक पत्रकार को फोन पर मां बहन की गाली देने से आक्रोशित चौरीचौरा तहसील के पत्रकारों ने पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पांडेय व प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार चौरीचौरा निशा श्रीवास्तव को सौंप कर गालीबाज तहसीलदार को निलंबित करने और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया।
         चौरीचौरा तहसील परिसर में एकत्रित पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के दर्जनों पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपने से पहले एक जुलूस निकाला और गालीबाज तहसीलदार के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाया। जुलूस की शक्ल में एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचे पत्रकारों का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पांडेय ने कहा कि सदर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक पत्रकार द्वारा लगातार लिखी जा रही खबरों से नाराज सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह ने अमर्यादित भाषा का जिस तरह प्रयोग किया है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। मुख्यमंत्री के गृह जिले में तैनात गालीबाज तहसीलदार ध्रुवेश सिंह ने मुख्यमंत्री के निर्देशों को दरकिनार कर पत्रकार को अपमानित करने का काम किया है। ऐसे लोकसेवक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और गाली देने के अपराध में मुकदमा दर्ज किया जाए। प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम ने कहा कि एक लोकसेवक का इस तरह के अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना बेहद निंदनीय है। दोषी तहसीलदार के खिलाफ शासन कठोर कार्रवाई करे। तहसीलदार सदर के कार्यकाल में सदर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकार के साथ जब इस तरह का रवैया है तो आम जनता के साथ उनका क्या व्यवहार होता होगा। ऐसे लोकसेवक को निलंबित कर उसकी सम्पत्तियों की जांच की जानी चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि एक लोकसेवक द्वारा इस तरह के व्यवहार की जिनती निंदा की जाए कम होगी। शासन ऐसे लोकसेवक को तत्काल बर्खास्त करे। आक्रोशित पत्रकारों ने एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार चौरीचौरा को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे गालीबाज तहसीलदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता व प्रमोद जायसवाल, प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम, राजेश जायसवाल, तहसील अध्यक्ष अनिल वर्मा, राम सिंह गौतम, विनय दुबे, अजय जायसवाल, वरुण चौधरी, अभिषेक त्रिपाठी, मोहम्मद फारूक, विनोद कुमार, विश्वनाथ यादव, विनोद गुप्ता, धर्मेन्द्र पटवा, राजेश वर्मा, कैलाश बरनवाल, संजय कुमार शाह, कृष्णा कुमार, चन्दन जायसवाल, मनीष कुमार उपाध्याय सहित कई अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

| |
Leave a comment
0HEW

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams