गोरखपुर -: दिवाल चलाने को लेकर मारपीट,केस दर्ज।
रिपोर्ट - विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थान क्षेत्र के सोनबरसा बजार पुलिस चौकी अंतर्गत बैकुंठपुर निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र शिवबालक सिंह की तहरीर पर एम्स थाने की पुलिस ने बैकुंठपुर निवासी शिवलाल सिंह पुत्र बच्चन और धीरेन्द्र व सत्येन्द्र सिंह पुत्र शिवलाल सिंह के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी की धारा में केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ीत जितेन्द्र सिंह ने तहरीर देकर बताया की उनके पट्टीदार शिवलाल सिंह व धीरेन्द्र और सत्येन्द्र ने गुरुवार की अपराह्न करीब 3 बजें मेरे घर के सामने दिवाल चला रहें थे।उसी समय मै वहाँ पहुंचकर पूँछा की मेरे घर के सामने दिवाल क्यों चला रहे है।इस बात पर वह लोग उग्र हो गए और माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुये मुझे तथा मेरी बहन नेहा सिंह पत्नी जय हिन्द सिंह व मेरी चाची मुन्नी देवी पत्नी श्रीकिशुन को लाठी डंडा से मारने पीटने लगें जिससे हम लोगों को काफी चोटें आयी है।और उन लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई।यह लोग काफी मनबढ़ और दबंग किस्म के लोग है।एम्स पुलिस केस दर्ज कर जाँच पड़ताल कर रही है।