चैत्र रामनवमी पर सैकड़ों कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/रामपुर बूजुर्ग 15 मील स्थित परती देवी मन्दिर के स्थान पर आयोजित हुआ कार्यक्रम।
गोरखपुर/विकास खण्ड सरदारनगर ब्लॉक के अंतर्गतग ग्राम रामपुर बूजुर्ग 15 मील स्थित परती देवी मन्दिर के स्थान पर चैत्र रामनवमी के अंतिम दिन रविवार को पूरे विधि विधान के साथ कन्याओं का पूजन कर उनको भोजन कराया गया।हर प्रतिवर्ष यहां शारदीय नवरात्र व चैत्र रामनवमी में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है और नवरात्र के दिन हवन के बाद कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया जाता है। शारदीय नवरात्र में 251 और चैत्र रामनवमी में 151 कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया जाता है। रामपुर बूजुर्ग निवासी सत्यप्रकाश उर्फ डब्लू गिरी के नेतृत्व में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के क्रम में इस वर्ष भी मन्दिर के पुजारी नन्दू दास और पुरोहित संजय ओझा ने पूरे नवरात्र दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। जिसके विसर्जन में रविवार को हवन किया गया। हवन के बाद 151 कन्याओं का पूजन कर उनको भोजन कराया गया और भेंट देकर विदा किया गया। इस दौरान वेद पासवान, बृजगोपाल गिरी, सोनू चौरसिया, गिरिजेश गुप्ता, गुड्डू शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।