उदय प्रताप कालेज में निबंध, पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। उदय प्रताप कॉलेज में जी-20 के प्रचार प्रसार के तहत प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में निबंध,पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम संयोजक प्रो. अंजू सिंह व सहसंयोजक प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में निबंध प्रतियोगिता में 95, पोस्टर प्रतियोगिता में 53 एवं भाषण प्रतियोगिता में छात्र / छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल प्रो . पंकज कुमार सिंह , डॉ . रूबी सिंह , डॉ . अंकिता मिश्रा , डॉ . संजय स्वर्णकार , डॉ .प्रताप गौतम , डॉ . सत्यशरण एवं डॉ . बंशगोपाल यादव ने योगदान दिया है। संचालन डॉ . अग्नि प्रकाश शर्मा ने किया I