Go!
प्राथमिक विद्यालय बढौ़लीपुर में कक्षा 5 के छात्र छात्रों के विदाई समारोह में सभी की नम रही आंखें।

प्राथमिक विद्यालय बढौ़लीपुर में कक्षा 5 के छात्र छात्रों के विदाई समारोह में सभी की नम रही आंखें।

 

राकेश सिंह 

हथियागढ़ गोंडा। शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बढौ़लीपुर मे विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री मोहम्मद इरफान खान जी रहे यह अवसर सम्मान व गर्व से भरा था लेकिन साथ ही इतना भावुक कि वहां मौजूद हर शख्स की आंखें अपने प्रिय छात्र छात्राओं की विदाई से आंसुओं से भीग गई थी ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक की आपसी सामंजस्य मेहनत व लगन से इस विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा। शिक्षा के प्रति अटूट समर्पण ने न केवल बच्चों को ज्ञान का प्रकाश दिया बल्कि गांव के हर व्यक्ति के दिल में अपने बच्चों के भविष्य की किरण जलती दिखाई दी। प्रधानाध्यापक ने कभी भेदभाव नहीं किया हर बच्चे को अपनेपन का एहसास दिलाया। साथ-साथ स्नेह भरी शैली ने बच्चों में अनुशासन आत्मविश्वास पैदा किया बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन जीने की कला सिखाई। बच्चों के विदाई समारोह में ग्राम प्रधान ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही साथ विद्यालय विकास में अपना संपूर्ण योग दान देने का आश्वासन दिया। विदाई समारोह में बच्चों की मासूम आंखों से अपने मित्र की विदाई में सभी के आंसू छलक रहे थे यह दृश्य देखकर न्याय पंचायत प्रभारी सतीश चंद्र जी भूत पूर्व ए आर पी श्री संत वर्मा जी। खलील अहमद। संतोष कुमार जुबेर अहमद व आंगनबाड़ी बहने अपने आंसुओं का ना रोक सके। न्याय पंचायत प्रभारी श्री सतीश जी श्री संवत वर्मा जी बारी-बारी से बच्चों को संबोधन किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री खलील अहमद ने कविता के माध्यम से बच्चों को 
 विदाई का यह दिन है माहौल थोड़ा गमगीन लेकिन दुआ है रब से आप यूं ही हंसते रहो महकते रहो सबके दिल में बसे रहो कहते ही रो पड़े। श्री ग्राम प्रधान इरफान खान श्री संवत वर्मा जी। श्री सतीश चंद्र जी। श्री गुलाम हुसैन प्रधानाध्यापक। व विद्यालय का समस्त परिवार व बच्चों ने मिलकर केक काट कर एक दूसरे को खिलाया । सभी ने मिलकर मिलकर बच्चों को रिजल्ट कार्ड व मेडल पहनाकर सम्मान किया। स्कूल की टॉपर आराध्या जयसवाल रही दूसरे स्थान पर प्रिया एवं प्रियांशी दोनों सगी बहनें ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं तीसरा स्थान अंश कुमार ने हासिल किया। अंत में प्रधानाध्यापक ने अपने भावुक संबोधन  में कहां खुलते हैं नए रास्ते विदाई के इस पल में यादें रहेंगी संग सदा हमारे इस पल में। नहीं मंजिलों की ओर कदम बढ़ाना तुम हर सफलता तुम्हें मिले ऐसा मुकाम पाना तुम। आज विदाई है मगर रिश्ता यह नहीं टूटेगा फरियाद का कोना दिल में सदा महकेगा। 
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इरफान खान संवत कुमार वर्मा जी। न्याय पंचायत प्रभारी श्री सतीश चंद्र जी। प्रधानाध्यापक श्री गुलाम हुसैन जी। पत्रकार वहीदुल्लाह श्री खलील अहमद। श्री संतोष कुमार जी। श्री मोहम्मद जुबेर। समस्त आंगनबाड़ी बहने समस्त रसोईया उपस्थित रहे।

| |
Leave a comment
O3PC

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams