नरौली पर ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा का पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::समाजसेवी मंगला राय के नरौली आवास स्थित छात्र नेता उपसभापति घोसी चीनी मिल रजनीश राय के नेतृत्व में सैकड़ो नौजवानों ने कैबिनेट मंत्री ऊर्जा एवं नगर विकास माननीय अरविंद कुमार शर्मा का गर्म जोशी से माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर सैकड़ो नौजवान उपसभापति रजनीश राय समाजसेवी मंगला राय साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे सरस शरद राय उर्फ टीपू आशीष राय पवन राय डब्बू पंडित सौरभ राय लकी सिंह बोल्ट अमित सिंह रवि सोनकर शमशाद अहमद विनीत राय अनूप राय भाला सिंह रिंकू राय राजेश यादव सोनू खान मनीष यादव सलीम अहमद शिवम राय इत्यादि लोगों ने ऊर्जा मंत्री को माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात उपसभापति रजनीश राय ने कहा कि ऊर्जा मंत्री महोदय ने जो अमूल्य समय हम सभी नौजवानों को दिया है इसके लिए हम दिल की गहराइयों से आपका स्वागत करते हैं इसी क्रम में साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे सरस ने अपनी शेरो शायरी के माध्यम से ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया एवं संगठन तरफ से मोमेंटो एवम संगठन की वार्षिक पत्रिका आइडियल इंडिया भी भेट किया। शरद राय उर्फ टिपू ने ऊर्जा मंत्री का स्वागत करते हुए भारी संख्या में आए हुए नौजवानों के प्रति आभार प्रकट किया।