स्कुटी सवार दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही कोठी के समीप दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक की पत्नी गीता शाही निवासिनी कुसम्ही कोठी थाना एम्स ने एम्स पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनके पति विचित्र नारायण शाही उम्र लगभग 70 वर्ष 6 अप्रैल को शाम को लगभग 4;30 बजे किसी काम से कुसम्ही बाजार गए थे वापस घर स्कूटी से आ रहे थे कि कुसम्ही कोठी के समीप पहुचे थे कि कार के चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में उन्हें सीएचसी पिपराईच भेजवाया गया जहां से डॉक्टरों ने एम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया।इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।मृतक की पत्नी ने कार चालक पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। एम्स पुलिस इस मामले मुकदमा दर्ज जांच में जुट गई है।