उदय प्रताप पव्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। उदय प्रताप कालेज परिसर स्थित उदय प्रताप पब्लिक स्कूल के हायर सेकेण्डरी (सीबीएसई, बोर्ड) के छात्र- छात्राओं का रिजल्ट 97.2 प्रतिशत रहा। जिसमें मानविकी वर्ग में शिवम पाठक (93.8),अंशिका यादव (90.2), शाइस्ता बानो (89.8),ज्योंति कुमारी (89.4) कामर्स ग्रुप में सिद्धांत सिंह (95.6), शान्तनु कुमार सिंह (90.6), वैभव श्रीवास्तव ( 89.8), विज्ञान वर्ग के मैथ ग्रुप में अमृता पटेल ( 94.6), आदित्य उपाध्याय ( 94.4),राखी कुमारी (94), श्रुति सिंह (92.6), तथा विज्ञान वर्ग के बायो ग्रुप में दिव्यांशी पाण्डेय ( 94.8),तान्या कुमारी (94.4),प्रियांशी सिंह (93.6),तान्या सिंह (90.6) अंक प्राप्त किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता कुमार ने छात्र छात्राओं के मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कीं ।