साधन सहकारी समिति उपेक्षा का शिकार
राकेश सिंह
गोंडा जिले के विकासखंड बभन जोत स्थित ग्रांट कुक नगर में साधन सहकारी समिति का भवन उपेक्षा का शिकार वर्तमान में इस भवन पर किसी ग्रामीण का कब्जा है भवन की स्थिति इतनी खराब है कि वहां पशुओं को बांधा जाता है भवन के छत पर उपले सुखाये जा रहे हैं।भवन के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं इस संबंध में समिति के सचिव राजेंद्र कुमार यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि नये भवन के निर्माण के लिए जमीन की कमी है। उन्होंने लेखपाल और अध्यक्ष से जमीन बढ़वाने का प्रस्ताव देने को कहा है बहरहाल खाद वितरण के लिए एक किराए का कमरा लिया गया है सचिव के अनुसार तीन दिन पहले नये भवन के लिए फोटो भेजे गए हैं उन्होंने आश्वासन दिया है कि स्वीकृति मिलने के बाद साल छः महीने में नये भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा।