शिवसेना द्वारा जनहित में पाँच सूत्रिय मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: शिवसेना के प्रदेश सह-संगठन मंत्री ने पांच सूत्रीय मांग को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र। सरकार द्वारा उठाया गया अति सराहनीय कदम कई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभपात्रता के अनुसार उनको प्राप्त नहीं हो रहा। जिसपर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।जिसको क्रमश दर्शाने का प्रयास कर रहे है। ग्राम प्रधानों व ग्रामीण सेवाओं के लिए नियुक्त संबंधित सेवाओं के माध्यम से ग्रामीणों में सामग्री, अन्य योजना वितरण व लाभहोने की बजाय चुनिंदा लोगों में दिख रहा है इसलिए नियुक्ति व समय समय पर जाँच का विशेष ध्यान दिया जाए।छोटे दुकानदारों को जीएसटी विभाग पंजीकरण के लिए परेशान होना पडता है अधिकारी सक्रिय नहीं होते कई चक्कर लगाना पड़ता है जिसमें सरकार की ही क्षति होती है जिसको सुविधाजनक बनाया जाए। सबसे बड़ी समस्या राजश्व विभाग से आम जनता को भुगतना पड़ता है जिसमें अधिकतर लेख, नक्शा, नाम गलत या अन्य विवाद जिसमे पुलिस भी राजश्व का मामला बोलकर पल्ला झाड लेती है. आज ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम नवीन परती, ग्रामसमाज, पोखरी, खलिहान आदि जमीने किसी न किसी दबंग के कब्जे में है जिनको वृक्षारोपण के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे पर्यावरण अभियान को सफल बनाया जा सकता है।
आज भी तमाम कमजोर लोगों की खेती व अन्य आबादी जमीनों को दबाया गया है जिसके लिए निष्पक्ष चकबंदी अभियान चलाया जाए व सभी गाँव के नक्शे बने जिसमें पारदर्शिता हो। गौशाला के नाम पर मात्र धन कमाने का साधन बन गया है अधिकतर गौशाला में गौ माता व गौवंश के लिए उचित व्यवस्था नहीं है, छुट्टा जानवरों से किसान परेशान है सभी पर जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हो। इस अवसर नवनीत राय (जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ),बंदना (जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा) प्रवेश राय,( जिलाध्यक्ष ग्रामीण आजमगढ़) उमेश बिन्द , अरविंद विश्कर्मा, संजीव चौरसिया समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।