आईएजे राष्ट्रीय अलंकरण काशीरत्न/शान ए काशी 2025 हेतु चयन समिति गठित
वाराणसी प्रतिनिधि
वाराणसी। इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे) की प्रबंध कमेटी ने राष्ट्रीय अलंकरण काशीरत्न/शान ए काशी 2025 हेतु चयन समिति का गठन किया।
*संयोजक* - डा कैलाश सिंह विकास।
*सदस्यगण*
काशीरत्न हृदय नारायण व्दिवेदी (एडवोकेट), काशीरत्न प्रो शैलेश कुमार मिश्र, काशीरत्न जियाउद्दीन फारूकी (एडवोकेट),
काशीरत्न श्रीमती विजयता सचदेवा,शान ए काशी श्रीमती गीता राय, अर्जुन सिंह।
काशीरत्न आयोजन समिति संयोजक- काशीरत्न मोती लाल गुप्ता।
विशेष आमंत्रित राष्ट्रीय, प्रदेश, मण्डल, जिला के अध्यक्ष व महामंत्री है।