हनुमान जयंती के अवसर पर दिन में शरबत और शाम को विशाल भण्डारा का आयोजन
रिपोर्ट विनोद कुमार,
गोरखपुर के कैंन्टक् क्षेत्र बस स्टेशन से युनिवर्सिटी चौरहे की तरफ जाने वाली रोड़ पर शनिवार को प्राचीन बडे़ हनुमान जी के मंन्दिर पर श्रदालुओं ने हनुमान जी के जयंन्ती पर दिन में आने जाने वाले लोगों को शरबत पिलाई और शाम को विशाल भण्डारे का आयोजन किया ।