संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा की अनुभूति के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के खोराबार ब्लॉक के अंतर्गत तरकुलानी रेगुलेटर के पास गोपाला माता मंदिर पर रामशरण दास योगी राज महाराज के तत्वाधान में मंदिर के पुजारी रघुबर दास महाराज एवं ग्रामीणों के सहयोग से हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाया गया । इसके अलावा इस अवसर पर विधि विधान के साथ पूजा आरती एवं भजन कीर्तन सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया।
गोपाला माता कमेटी के अध्यक्ष रमेश कुमार विश्वकर्मा ने गोपाला माता मन्दिर पर उपस्थित साधु संतों एवं ग्रामीणों के साथ लोक कल्याण हेतु विष्णु महा यज्ञ का ध्वज पताका विधिवत पूजन पाठ के साथ स्थापित किया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाला माता मन्दिर पर महा त्यागी योगी जी महाराज के तत्वाधान में 10/05/2025 को विशाल कलश यात्रा जो गोपाला मन्दिर से कुई, प्यासी, मोहनापुर बरसाई त, छपरा,डोमभागरा, गोपाल गंज बेलवार तरकुलनी होते हुये पुनः गोपाला मंदिर पर पहुंचेगा जिसमें 5000 से 10000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई।
इसी कड़ी में 10/05/2025 से लगातार 17/05/2025 तक रामलीला, प्रवचन प्रदीप सागर जी महाराज के मुखार बिंदु से सुनने को मिलेगा । हवन आहुति पूजा आरती विद्वत ब्राह्मणों के द्वारा लगातार 9 दिन तक चलेगा
18/05/2025को पुनाहुति एवं महा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।