अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अंम्बेडकरमय हुआ सम्पूर्ण झंगहा क्षेत्र
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
गोरखपुर। झंगहा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर अंबेडकर टोला में सामाजिक व्यक्तित्व रामसजन भारती/सुरज राणा के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती हेतु भव्य रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिलापंचायत बेचू पासवान व जिला पंचायत प्रत्याशी राजकुमार निषाद ने बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया साथ ही विशिष्ट अतिथि जि.पं. सुनील गुप्ता व सचिव बृजमोहन राय ने युवाओं को जागरूक रहने और शिक्षा प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव, शहर व क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा हेतु विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया ताकि कोई भी विद्यार्थी अपने शिक्षा से वंचित न रह जाए। वहीं लक्ष्मीपुर ग्राम प्रधान चन्द्शेखर जी ने कहा कि हर भारतीय को शिक्षा के अधिकार पर गर्व होना चाहिए शिक्षा भविष्य का विधाता होता है। वरिष्ठजनों को युवा पीढ़ियों को शिक्षा के लिए जागरूक करना चाहिए। इसी क्रम में भव्य रैली कार्यक्रम में झंगहा,अमहीया,बरगदवा,डीहघाट,राजी,जगदीशपुर,गहिरा,
कुंई के सैकड़ों युवा व वरिष्ठजन आशुतोष राणा, सुरेश,अभिषेक,पुजा चौहान,चन्द्शेन, विजेन्द्र, बृजलाल,सुभाष, कालीचरण, जयनाथ,राजनाथ, विकास, सुरेन्द्र , लालजी पत्रकार व क्षेत्र के समस्त शिक्षक-विद्यार्थी, पत्रकार बंधु,युवा,वरिष्ठजनों सहित भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं। अंत में कार्यक्रम संपन्न हेतु संबोधित करते हुए रामसजन भारती ने पुलिस प्रशासन सहित सबका आभार जताया।