बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने से आएगा बदलाव-अजित कुमार।
शिक्षा से ही समाज में होगा बदलाव-प्रदीप कुमार।
रिपोर्ट। विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/जगदीशपुर गाँव में सोमवार को बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने अपने जीवन मे समाज के हित के लिये बहुत ही संघर्ष किया तब जाकर देश सभी को समानता का अधिकार मिला।उनके बताए हुए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त बातें सोमवार को मठिया बुजुर्ग में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के 134 वें जन्मदिवस पर शिक्षक अजित कुमार ने कही आगे उन्होंने कहा कि हमको अपने जागरूक होकर अपने समाज को जागरूक करे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रदीप कुमार ने कहा कि समाज को आगे ले जाना हमारी जिम्मेदारी है ।शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है।इसलिए सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक होना जरूरी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि आज हमारे समाज को अपने हक अधिकार के प्रति सही रूप से जागरूक होने की जरूरत है और जागरूक होने के लिये शिक्षा जरूरी है।ताकि हम अपने अधिकारों को जान और समझ सके।
कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार ने किया।इस मौके पर संतोष कुमार,रामानन्द सागर,अनिल कुमार,अमरदीप कुमार राशमणि,कालिंदी,श्यामदेव मकसुधन,चांदनी,काजू,राहुल,धर्मबीर,प्रिंस,अभिषेक आदि मौजूद रहे।