उधम मचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई- सोनबरसा चौकी प्रभारी
रिपोर्ट- विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
सोनबरसा बाजार। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौकी प्रभारी विशाल कुमार उपाध्याय व हमराही प्रदीप कुमार के साथ शनिवार को शाम 6 बजे से अपने चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्राम सभा मे भ्रमण करते पाऐ गये।चौकी प्रभारी द्वारा पंडा़ल के व्स्थापको को मेले में शान्ति बनाए रखने का निर्देश दिया गया। सोनबरसा चौकी प्रभारी विशाल कुमार उपाध्याय ने कहा की आप लोग अपने पंड़ालो पर जितना भी हो सके उतना शान्ति कायम बनाऐ रखे। अगर कोई मेले मे शराब पीकर कर माँ दुर्गा के पंडा़ल के पास या मेले मे उधम मचा रहा है और आप लोगो के मना करने पर नही मान रहा है तो इस दशा में आप लोग मुझे सूचना दे मै मौके पर पहुँच कर उसके खिलाफ जांच कर के आवश्यक कार्यवाही की जायेगी!