Go!
उधम मचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई- सोनबरसा चौकी प्रभारी

उधम मचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई- सोनबरसा चौकी प्रभारी

रिपोर्ट- विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर

सोनबरसा बाजार। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौकी प्रभारी विशाल कुमार उपाध्याय व हमराही प्रदीप कुमार के साथ शनिवार को शाम 6 बजे से अपने चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्राम सभा मे भ्रमण करते पाऐ गये।चौकी प्रभारी द्वारा पंडा़ल के व्स्थापको को मेले में शान्ति बनाए रखने का निर्देश दिया गया। सोनबरसा चौकी प्रभारी विशाल कुमार उपाध्याय ने कहा की आप लोग अपने पंड़ालो पर जितना भी हो सके उतना शान्ति कायम बनाऐ रखे। अगर कोई मेले मे शराब पीकर कर माँ दुर्गा के पंडा़ल के पास या मेले मे उधम मचा रहा है और आप लोगो के मना करने पर नही मान रहा है तो इस दशा में आप लोग मुझे सूचना दे मै मौके पर पहुँच कर उसके खिलाफ जांच कर के आवश्यक कार्यवाही की जायेगी!

| |
Leave a comment
YC4D

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams