डाक्टर,भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
रिपोर्ट,विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/सोमवार को रामपुर बुजुर्ग,सोनबरसा बाजार, रामूडिहा,बसडिला रौसढ़,बरसैनी इत्यादि गांवों के लोगों ने गाजे बाजें के साथ चार पहिया दो पहिया वाहन से सोनबरसा बाजार में भव्य शोभायात्रा निकाला। लोगों ने कहाँ की डाक्टर भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान के निर्माता थे।उनके संविधान द्वारा बनाये गये कानून पर आज पुरा देश चल रहा है।और हमे उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलती है।विभीन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम से बाबा साहब की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर रामूडिहा में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य मे भंण्डारें का आयोजन किया गया।इस दौरान इन्दल, अशोक,पवन,दीपू,राजदेव भारती राजेन्द्र, पहलवान अमित,अमन, चंचल,सुमन्त,रवि,रोहित,भोला इत्यादि लोग बाबा साहब की शोभायात्रा मे शामिल रहें।एवं मौके पर सोनबरसा बजार पुलिस चौकी की पुलिस फोर्स शोभायात्रा में जगह जगह मुस्तैद दिखी।