Go!
डॉक्टर नीट मित्र की डेमो कक्षा का जेपीओपी स्कूल में भव्य आयोजन

डॉक्टर नीट मित्र की डेमो कक्षा का जेपीओपी स्कूल में भव्य आयोजन

 

विद्यार्थियों को दी गई सफलता की दिशा, प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीति पर किया गया मार्गदर्शन

राकेश सिंह 

कर्नलगंज,गोंडा। शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल के रूप में आज जेपीओपी मेमोरियल इंटर कॉलेज कर्नलगंज, गोंडा में डॉक्टर नीट मित्र- ए ग्रुप ऑफ़ स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम्स के तत्वावधान में कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक डेमो कक्षा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की अनुभवी टीम ने विद्यार्थियों को उनकी रुचि एवं विषयानुसार मार्गदर्शन प्रदान किया। गणित विषय के लिए अमन पांडे, रसायन विज्ञान के लिए शिवम तिवारी, जीव विज्ञान के लिए सुयश सर, एवं भौतिक विज्ञान के लिए आशीष कुमार मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों को सरल एवं प्रभावी तरीके से विषय की समझ प्रदान की गई। डॉक्टर नीट मित्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पुनीत कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (विद्यालय समन्वित कार्यक्रम) के अंतर्गत अब विद्यार्थी अपने ही विद्यालय परिसर में रहकर बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ नीट, जेईई, ओलंपियाड एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "अब किसी भी विद्यार्थी का सपना केवल इसीलिए अधूरा नहीं रहेगा क्योंकि वह महंगी कोचिंग नहीं ले सकता या घर से दूर नहीं जा सकता।" विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए डॉक्टर पुनीत कुमार ने विद्यालय के प्रधानाचार्य जी.के. श्रीवास्तव, प्रबंधक बी.के. श्रीवास्तव तथा विद्यालय की समर्पित शिक्षकों की टीम का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर नीट मित्र का उद्देश्य है "हर छात्र को समान अवसर और हर सपने को उड़ान देना।" कार्यक्रम में उपस्थित बाल गोविंद मिश्रा (विपणन प्रबंधक) ने विद्यालय समन्वित कार्यक्रम की विशेषताओं को विस्तार से समझाया और बताया कि यह योजना मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक वरदान सिद्ध हो रही है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की तलाश में हैं। इस अवसर पर डॉक्टर नीट मित्र टैलेंट सर्च परीक्षा 2025 (एनएमटीएसई) की भी जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से विद्यार्थी 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

 

| |
Leave a comment
QMC2

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams