उपजिलाधिकारी चौरीचौरा ने लिया संज्ञान, टीम पहुंची कोटे की करने जांच
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर।
मोतीराम अड्डा। कोटेदार द्वारा विक्रय हेतु ले जाई जा रही 15 कुंटल चावल पकड़े जाने की खबर का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी चौरीचौरा शिवम् सिंह द्वारा कोटेदार की जांच हेतु टीम भेजी गई। ग्रामसभा कड़जहां के कोटेदार रामलाल निषाद की जांच करने पहुंची टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय रामनगर कड़जहां के प्रांगण में ग्राम सभा के सैकड़ों उपभोक्ताओं की लिखित बयान दर्ज की गई। एरिया राशनिंग आफिसर सीताराम यादव ने बताया कि 350 से ज्यादा उपभोक्ताओं का बयान दर्ज किया गया है।
जांच करने वाले टीम में सप्लाई इंस्पेक्टर संजीत कुमार गौतम, बृजेश कुमार दुबे, जितेन्द्र सिंह, मृत्युंजय मिश्रा, सुनील सिंह एवं एरिया राशनिंग आफिसर सीताराम यादव रहें।