गेहूँ का डंठल जलाने से लगी आग (3) एकड़ गेहूंँ जलकर राख।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बजार पुलिस चौकी अंतर्गत छपरा मंसूर में बुधवार की दोपहर में लगभग 12 बजें गेहूँ का डंठल जलाने से गेहूँ के खेत मे आग लग गया और लगभग (3) एकड़ गेहूँ का फसल जलकर राख हो गया।
बुधवार की दोपहर मे छपरा मंसूर में गेहूँ का डंठल जलाने से गेहूँ की फसल मे आग लग गया और तेज पछुआ हवा चलने से गेहूँ का फसल धू धू कर जलने लगा थोड़ी देर मे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।ग्रामीणों ने आनफान में फायर ब्रिगेड को सूचना दिया और ग्रामीणों ने साल और जूट की बोरी पानी में भिगोकर आग पर फेकना शुरू कर दिया। तब तक फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाना शुरू किया।और पौने चार बजे फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।यही के निवासी रामभरोस यादव पुत्र सुरजू यादव का 15 कठ्ठा गेहूँ और भूसा एवं अशोक,रामानन्द, रामकिशुन पुत्र मोती का दो एकड़ गेहूँ व रामू पुत्र लालमन का 8 कठ्ठा गेहूँ का फसल जलकर राख हो गया। वही मौके पर सोनबरसा बजार के पुलिस चौकी की पुलिस फोर्स एवं इस हलके के लेखपाल भी मुस्तैद रहे।