सड़क पर जलजमाव से आवागमन बाधित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
राकेश सिंह
जनपद गोंडा के विकासखंड बभन जोत स्थित ग्राम पंचायत कुक नगर ग्रांट के रामदास डीह में मामूली बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है सड़क पर जल जमाव से आवागमन बाधित हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नीचे धंस गई है जिससे बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाता है इससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है यह गांव की मुख्य सड़क है जिस पर स्कूली बच्चों समेत पूरे गांव का आवागमन होता है स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर पहले भी आवाज उठा चुके हैं लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है जल जमाव से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है वही ग्राम प्रधान ने फोन पर बताया कि बजट मिलते ही सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा साथ ही जल निकासी की व्यवस्था भी की जाएगी वहीं ग्रामीणों में एक महिला ने बताया कि ग्राम प्रधान रिसीयावन चौहान जाति-पाति देख कर काम करवाते हैं।
वहीं छेत्र पंचायत सदस्य अजय वर्मा ने बताया कि पिछले चार सालों से इस समस्या से हम लोग जूझ रहे हैं पुनः चुनाव आने वाला है फिर कोई हम लोगों की फरियाद सुनने वाला नहीं
उस दौरान रंगीलाल राम उजागर राम नरेश रामधीरज विश्वकर्मा दशरथ विवेक लालमन अवधेश मास्टर प्रकाश रामफेर आदि मौजूद रहे।