Go!
संगठन ने पीड़ित पत्रकार के पक्ष में उठाई आवाज

संगठन ने पीड़ित पत्रकार के पक्ष में उठाई आवाज

 

 

राकेश सिंह 

 

 

 

गोण्डा।महिला पत्रकार रुबी अवस्थी के साथ घटित घटना का मामला दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली से असंतुष्ट महिला पत्रकार ने कई बार उच्चाधिकारियों से गुहार लगाती रही। लेकिन मामले को लेकर देहात पुलिस विपक्षियों से ही सांठगांठ करती रही। इन सभी चीजों को देखते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोण्डा के तत्वावधान में पत्रकारों का समूह एक जुट होकर शनिवार को शहर के सिचाई डाक बंगले में बैठक कर पत्रकार पर हुए इस तरह के कृत्य को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल उपाध्यक्ष अनिल दूबे, जिला प्रभारी ए.आर उस्मानी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में शहर के सिचाई डाक बंगले में महिला पत्रकार रुबी अवस्थी के साथ घटित घटना को लेकर रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही पत्रकारों पर बढ़ रहे उत्पीड़न व हमलों को लेकर भी चिंता जताई गई। मंडल अध्यक्ष अनिल दूबे ने कहा कि महिला पत्रकार रुबी अवस्थी का प्रकरण काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि हम सभी पत्रकार साथी रुबी अवस्थी के साथ है और उनकी लड़ाई संगठन की लड़ाई है। वहीं जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि जिस तरह से देहात पुलिस व विपक्षी महिला पत्रकार के साथ पेश आ रही है। उसके लिए पूरा संगठन आरपार की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिला पत्रकार की तहरीर बदलकर मामूली धाराओं म़े केस दर्ज कर दिया। जबकि पीड़ित के साथ उसके विपक्षियों ने उस पर जानलेवा हमला किया। लेकिन पुलिस विपक्षियों से मिल क्रास केस कर उल्टा महिला पत्रकार पर ही केस दर्ज कर दिया। बैठक में अन्य मुद्दों के साथ 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर बैठक में महिला जिलाध्यक्ष खुश्बू कन्नोजिया, ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह, जोगेंद्र प्रसाद दुबे, मुन्ना लाल पांडे, शिवकुमार पांडे, दीपक कौशल ,रामकुमार कौशल ,अनुराग ओझा ,नीरज शुक्ला ,पूनम देवी ,विनय कुमार मिश्रा ,अर्जुन प्रसाद मिश्रा ,सुशील कुमार द्विवेदी ,गुरु वचन शर्मा ,महेश कुमार मिश्रा ,बीपी मिश्रा ,विनोद आर्य ,पंकज कुमार पांडे, कृष्ण कुमार मिश्रा ,ओमकार पांडे ,रविंद्र कुमार द्विवेदी ,संजय साहू, प्रदीप जायसवाल ,आशीष मिश्रा ,इकबाल शाह ,अमित कुमार तिवारी ,रक्षा राम पाठक ,मथुरा प्रसाद विपिन तिवारी ,विनोद कुमार तिवारी ,श्री प्रकाश शुक्ला ,दिनेश चंद्र त्रिपाठी एडवोकेट ,मोहम्मद महबूब सैयद जिला प्रवक्ता ,विशाल गुप्ता, सुशील पांडे ,राजेश पांडे , बाबूलाल शर्मा,अमरनाथ पाठक,बृजभूषण तिवारी, प्रमोद शुक्ला ,मोहित दुबे ,सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे

| |
Leave a comment
5WMI

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams