ब्लॉक संसधन केंद्र सरदार नगर के प्रधानाध्यापकों की हुई मासिक बैठक
रिपोर्ट - राकेश कुमार चौरीचौरा गोरखपुर
गोरखपुर । ब्लॉक संसाधन केंद्र सरदारनगर में प्रधानाध्यापक की मासिक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौंड द्वारा की गई।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विस्तार से निपुण लक्ष्य,नामांकन,ठहराव,उपस्थिति ,नए नामांकित बच्चे का प्रेरणा पोर्टल पर करने, ड्रॉपबॉक्स के बच्चों को वास्तविक स्थिति के अनुसार इंपोर्ट करने , डी बी टी की पेंडेंसी इत्यादि एजेंडा पर चर्चा की गई।
उसके बाद एआरपी डॉ मानवी यादव ,वीर सेन सिंह,रुचि जायसवाल,कल्पना सिंह की विदाई उपहार और माला पहनाकर की गई।दो नवागंतुक एआरपी विनय धर द्विवेदी , विनय सिंह का स्वागत किया गया।
शिक्षक नेता संतोष कुमार गिरी ने व्यक्तिगत रूप से टीपी एल 23,24 के पूरे टीम को अवॉर्ड शील्ड दे कर सम्मानित किया। जिसमें बेस्ट बैट्समैन अवॉर्ड अरुण यादव,बेस्ट विकेटकीपर ,कप्तान,बॉलर रितेश कुमार सिंह को दिया गया और खंड शिक्षाधीकारी , डुमरीकोर्ट के वरिष्ठ अध्यापक,पूर्व समन्वयक चंद्रप्रकाश शुक्ल ,सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं का टी पी एल में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।बैठक में ब्लॉक मंत्री अनिल चंद सिंह,पुष्पा,अर्चना चौधरी,अल्प निगम,संजय कुमार,मुन्ना सिंह,हरीशचंद्र पाण्डेय,सविता पांडे,प्रतिभा सिंह,संध्या सिंह,अंजू श्रीवास्तव,प्रतिभा कश्यप,पप्पू गुप्ता ,आशुतोष सिंह,आनंद तिवारी,अजय चौरसिया,मायावती,विनोद कुमार ,विजय चंद इत्यादि अध्यापक उपस्थित थे।
अंत में शिक्षक नेता संतोष कुमार गिरी ने बैठक में उपस्थित सभी साथियों के साथ पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया।