पड़ोसी के खेत में नरई जलाने से दो बीघा गन्ना जलकर हुआ ख़ाक
तेज़ हवा से गन्ने में लगी आग पड़ोसी के खेत में नरई जलाने से दो बीघा गन्ना जलकर खाक
राकेश सिंह
खोड़ारे थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुकरौली स्थित घनश्याम पुर में एक किसान की दो बीघा गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई किसान अमर सिंह ने बताया कि उनके गन्ने के खेत से सटे गेहूं के खेत में किसान ने फसल कटाई के बाद सफाई के लिए नरई जलाई थी। इसी दौरान तेज़ हवा चलने से आग गन्ने के खेत में फ़ैल गई आग इतनी तेजी से फैली कि गन्ने के सभी पौधे जलकर राख हो गए इस घटना से किसान को भारी नुक्सान हुआ है।
मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने बताया कि आग से हुई फ़सल नुकसान का रिपोर्ट तैयार कर हमारे द्वारा तहसील में जमा कर दिया जाएगा बाकी मंडी समिति से किसान को जो सहायता राशि मिलना होगा मिलेगा।