परमात्मा सेवा कल्याण ट्रस्ट के के तत्वधान में निःशुल्क जल सेवा का शुभारंभ।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में रविवार को परमात्मा सेवा कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क जल सेवा का शुभारंभ किया गया।
समाजसेवी मनीष वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हम लोगों ने अधिक गर्मी को देखते हुए सोनबरसा बाजार में सरदारनगर रोड पर निःशुल्क जल सेवा का शुभारंभ किया गया। इसके साथ-साथ परमात्मा सेवा कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक मनीष वर्मा ने लोगों से आग्रह किया कि इस भीषण गर्मी के मौसम में अपने अपने घरों के ऊपर पशु पंछियों के लिए भी पीने के लिए पानी जरूर रखें जिससे कि कोई भी पंछी प्यास से मरने ना पाएं और वर्मा ने बताया कि हर साल गर्मी की वजह से हजारों पंछी दम तोड़ देते हैं। इसलिए हम सबको पीने का स्वच्छ पानी जरूर रखना चाहिए।इस अवसर पर विनोद मोदनवाल,बंटी मोदनवाल,अंशु पाण्डे,घनश्याम कसौधन, श्री राम, राघवेंद्र,
राजू,दिनेश,पवन,मनीष मोदनवाल, रिशु,दिपक, अर्जुन सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहें।