उपजिलाधिकारी शिवम् सिंह की उपस्थिति में मनाया गया आदित्य पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस
कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। आदित्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंगहां के स्थापना दिवस पर तहसील चौरीचौरा उपजिलाधिकारी शिवम् सिंह की उपस्थिति में मां सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्वलित किया गया। विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ ही स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
दोआबा क्षेत्र के बच्चों का भविष्य संवार रहे आदित्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंगहां के स्थापना दिवस पर चौरीचौरा के तेजतर्रार उपजिलाधिकारी शिवम् सिंह बतौर मुख्य अतिथि रहें। अपने संबोधन उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज एवं देश दोनों को अच्छी दिशा देती इस लिए छात्रों को अध्ययन के दौरान इमानदारी पुर्वक शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी पी जी कालेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एस पी त्रिपाठी और प्रोफेसर आलोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्कूल के प्रिंसिपल जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व और डायरेक्टर संजय सिंह की छत्रछाया में आयोजित कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय अध्यापकों की सराहनीय योगदान रही।
इस अवसर पर स्कूल छात्रों सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।