एंबुलेंस में गूंजी किलकारी महिला ने नवजात शिशु को दिया जन्म
राकेश सिंह , गोंडा
छपिया (गोंडा)सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचाता आ रहा है। इसी में ब्लॉक छपिया अन्तर्गत ग्राम खपरी पारा 22 वर्षीय मीनका पत्नी सुनील को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसपर एम्बुलेंस हेतु 108 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। वहीं कुछ मिनटों मैं UP32EG4673 छपिया लोकेशन की एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसपर 108 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन जय प्रकाश व पायलट अजय कुमार द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करके घर के महिलाओं के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। जिसके उपरांत इनको नजदीकी हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया है।