Go!
एंबुलेंस में गूंजी किलकारी महिला ने नवजात शिशु को दिया जन्म

एंबुलेंस में गूंजी किलकारी महिला ने नवजात शिशु को दिया जन्म

राकेश सिंह , गोंडा 

छपिया (गोंडा)सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचाता आ रहा है। इसी में ब्लॉक छपिया अन्तर्गत ग्राम खपरी पारा 22 वर्षीय मीनका पत्नी  सुनील को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसपर एम्बुलेंस हेतु 108 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। वहीं कुछ मिनटों मैं UP32EG4673  छपिया लोकेशन की एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसपर 108  एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन जय प्रकाश व पायलट अजय कुमार द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करके घर के महिलाओं के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। जिसके उपरांत इनको नजदीकी हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया है।

| |
Leave a comment
YSLR

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams