बड़े मंगल पर प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में दर्षन पूजन के लिये लगी है श्रद्धालुओं की भारी भीड़: जगह-जगह भंडारों का किया गया आयोजन।
ज्येश्ठ माह के पहले बड़े मंगल का पर्व आज धार्मिक आस्था और हर्शोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लखनऊ सहित आसपास के जिलों में स्थित सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है। लखनऊ के अलीगंज स्थित ऐतिहासिक हनुमान सहित षहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में रात 12 बजे के बाद से दर्षन पूजन के लिये श्रद्धालुओं के आने का क्रम षुरू हो गया था। बजरंग बली के जयकारों से जहां मंदिर गुंजायमान है। वहीं घरों में अखंड रामायण का पाठ और भजन कीर्तन के कार्यक्रम चल रहे हैं। इस अवसर पर जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। लखनऊ नगर निगम ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और जगह-जगह चल रहे भंडारों के आयोजन को देखते हुए साफ सफाई और हनुमान मंदिरों के आसपास षीतल पेयजल की व्यवस्था की है। अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वह वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे। अयोध्या के ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी मंदिर में सबुह 4 बजे से श्रद्धालु दर्षन पूजन कर रहे हैं।