Go!
एक पक्षीय आदेश के खिलाफ पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार

एक पक्षीय आदेश के खिलाफ पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार

उपेंद्र कुमार पाण्डेय आजमगढ़ 

आजमगढ़। चकबंदी प्रक्रिया को लेकर अक्सर अधिकारियों पर कई तरह के आरोप लगते रहे है।

ऐसा ही एक मामला सदर तहसील के नीवी गांव के रहने वाले चंद्रपत्री राय ने फूलपुर चकबंदी अधिकारी पर विपक्षियों से मिलकर एक पक्षीय आदेश देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप न्याय की गुहार लगाई है।

 जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे चंद्रपति राय ने आरोप लगाया की उनका एक वाद चकबंदी अधिकारी के यहां लंबित था। उक्त मुकदमे में सीओ फूलपुर अधिकारी द्वारा विपक्षियों से आर्थिक लाभ लेकर बीते 8 फरवरी को एक पक्षीय आदेश पारित कर दिया गया। जबकि उस दिन सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत थे। उक्त के बावजूद नियमो की अनदेखी कर पीड़ित के साथ न्याय न करते हुए एक पक्षीय फैसला चकबंदी अधिकारी द्वारा किया गया है। पीड़ित के पुत्र निखिल राय का कहना था की फूलपुर चकबंदी अधिकारी पूरी तरह भ्रष्ट है। उन्होंने बिना सुनवाई किए स्थगन आदेश पारित कर दिया जो बिल्कुल ही नियम विरुद्ध है जो पूर्णता न्यायिक प्रक्रिया का पालन नहीं करता है।उन्होंने डीएम से मांग किया है की इस एक पक्षीय आदेश को निरस्त करते हुए न्यायुचित कार्यवाही की गुहार लगाई है।

| |
Leave a comment
UMF8

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams