जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 89.45 मीटर भाला फेंक कर एक नया कीर्तिमान बनाया।
लगातार दूसरे ओलंपिक में नीरज के द्वारा मेडल लाया गया है इस बार उन्होंने सिल्वर मेडल लाकर भारत का नाम रोशन किया है जबकि इससे पहले उन्होंने गोल्ड मेडल भारत के लिए लाया था।
इससे पहले नीरज ने टोक्यो में हुए ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल लाया था जबकि वर्तमान समय में पेरिस ओलंपिक में इनके द्वारा सिल्वर मेडल लाया गया।
नीरज के द्वारा लाए गए इस मेडल के बाद भारत के पास ओलंपिक में अबतक पांच मेडल हासिल किया जा चुका हैं।