एक मुस्त समाधान योजना का निरीक्षण करने अधीक्षण अभियंता क्षेत्र में उतरे
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
मोतीराम अड्डा। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 15 तारीख से चलने वाले विद्युत विभाग के एक मुस्त समाधान योजना को सफल बनाने की दिशा में चल रहे कार्य का जायजा लेने अधिक्षण अभियंता डी के सिह क्षेत्र में पहुंच गए। उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंच सरकार की इस योजना के बारे में जानकारी होना पूछा गया और जानकारी दी गई। उन्होंने बेलवार, फुर्सतपुर, बंग्ला चौराहा, मोतीराम अड्डा, कुसम्ही कोठी, रायगंज, रामनगर कड़जहां क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, उपखण्ड अधिकारी अच्छेलाल पटेल सहित प्रदीप आदि कर्मचारी मौजूद रहे।