एक सप्ताह में भी नहीं बन पाई रिकॉर्ड रूम की फोटो कॉपी मशीन, आवेदक परेशान
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर जनपद के रिकॉड रूम की फोटो कॉपी मशीन एक संप्ताह से ज्यादा समय से खराब हैं। जिले के अलग-अलग हिस्सों से नकल के लिए आने वाले परेशान है। लोगों को आज-कल कह कर टरकाया जा रहा है। एडीएम प्रशासन पुरूषोत्तम दास गुप्ता ने जानकारी न होना बताया।
गौरतलब है कि पूरे गोरखपुर जनपद की राजस्व मामले की नकल, खतौनी, जिल्द बंदोबस्त की नकल आदि जिले पर स्थित रिकॉर्ड रूम से निर्गत किया जाता है। किन्तु वर्तमान समय में लगभग एक सप्ताह से ज्यादा समय से फोटो कापी मशीन खराब रहने से दूरदराज से आए लोगों को समस्या हो रही है। इस संबंध में जानकारी मांगने पर आजकल कह कर टरकाया जा रहा है। इससे लोगों का समय, पैसा और आवश्यक कार्य का नुक़सान हो रहा है।
इस संबंध में एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता से पूछने पर उन्होंने जानकारी न होना बताया। इस समस्या की जानकारी जानकारी लेकर निदान करने की बात कही गई।