एकता दिवस पर रन फार यूनिटी में दौड़े युवा
कैलाश सिंह विकास रिपोट अमित पाण्डेय
वाराणसी। लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। राष्ट्रीय एकता दौड़ का शुभारंभ जल शक्ति राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति विभाग एवं वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। राष्ट्र की एकता व अखंडता आज कायम है। उन्होंने सत्य, ईमानदारी व अनुशासन का एक संदेश दिया। सेवा व त्याग का भाव उनमें झलकता रहा।उन्होंने सभी को देश की एकता और अखंडता के लिए शपथ दिलाई। दौड़ मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय एकता दौड़ में न्याय और स्टाम्प मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव,विधायक टी.राम, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय,
कमिश्नर कौशल राज शर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल, और जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे की ऐश्वर्या मिश्रा,उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक इरफानुल हुदा, विवेक कुमार, डिविजनल वार्डेन संजय कुमार राय, डिप्टी डिविजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा, स्पोर्ट्स ऑफिसर आरपी सिंह,नेहरू युवा केंद्र के लेखाधिकारी रामचंद्र मौर्य,नेहरू युवा केंद्र, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक, पीआरडी जवान, एनडीआरएफ जवान, एनएसएस ,34 यूपी बटालियन सीआरपीएफ ने भाग लिया। नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक नीरज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक इरफानुल हुदा, विवेक कुमार राय और कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिविजनल वार्डेन संजय कुमार राय, डिप्टी डिविजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा, यूपी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा.आरपी सिंह, महाबोधि इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रवीण श्रीवास्तव, जिला संगठन कमिश्नर भारत स्काउट गाइड विष्णू विश्वकर्मा, समेत विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवक शामिल हुए। नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के अजय श्रीवास्तव, विद्याधर, डा.लियाकत अली, अयन बोस,पुर्णेन्दु हलधर,अरूण जायसवाल,मनीष गुप्ता, सच्चिदानंद देववंशी, विजय कुमार,वसीम खां, चंद्रकला,नौसिन खानम,गोपी कुमार, अब्दुल कलाम अंसारी,एमएस कुरैशी, आलिया बेगम ,अजय प्रकाश, राज सोनकर, डॉ अमित कुमार ,जन्नत जहां, प्रशांत कनौजिया आदि शामिल थे।